मामला उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले का है,
यहाँ नैना शर्मा की शादी 7 साल पहले गोपाल मिश्रा के साथ हुई थी, इनके दो बच्चे भी हैं,
नैना शर्मा का प्रेमी आशीष मिश्रा है, नैना शर्मा ने पहले अपने पति और बच्चों के दूध में ज़हर मिलाया,
गोपाल को शक हुआ तो उसने दूध पिया नहीं,
फिर जब गोपाल सो रहा था तभी नैना शर्मा ने उसका मुँह तकिए से दबा लिया और उसके प्रेमी आशीष ने गोपाल पर चाकू से ह *मला कर दिया,
ख़ैर, इस हमले में गोपाल कैसे भी बच गया, फिर उसने पुलिस में शिकायत दी और अब नैना और उसका प्रेमी जेल भेज दिए गए हैं।
#sambhal #संभल